शेयर मंथन में खोजें

नवंबर में घटा जीएसटी (GST) संग्रह, अक्टूबर में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक था संग्रह

सरकार का माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह नवंबर में 97,637 करोड़ रुपये रहा, जो अक्टूबर के एक लाख करोड़ रुपये के संग्रह से काफी कम है।

वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
मंत्रालय ने बताया कि 30 नवंबर 2018 तक अक्टूबर के लिये कुल 69.6 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न जमा किये गये। अगस्त से सितंबर के दौरान राज्यों को क्षतिपूर्ति के रूप में 11,922 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।
नवंबर महीने में जीएसटी संग्रह 97,637 करोड़ रुपये रहा। जिसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 16,812 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 23,070 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 49,726 करोड़ रुपये (आयात से 24,133 करोड़ रुपये का संग्रह शामिल) और उपकर 8,031 करोड़ रुपये रहा। उपकर में 842 करोड़ रुपये आयात पर किया गया संग्रह भी शामिल है।
नियमित निस्तारण के तहत सरकार ने आईजीएसटी की वसूली में से 18,262 करोड़ रुपये सीजीएसटी (केंद्र सरकार) और 15,704 करोड़ रुपये एसजीएसटी (राज्यों) को दिये।
मंत्रालय ने कहा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्राप्त किया गया जीएसटी राजस्व नवंबर 2018 में सीजीएसटी (केंद्र) 35,073 करोड़ रुपये और एसजीएसटी (राज्य) 38,774 करोड़ रुपये रहा है।
अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.03 लाख करोड़, मई में जीएसटी संग्रह 94,016 करोड़ रुपये, जून में 95,610 करोड़ रुपये, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपये, सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 1, 00, 710 करोड़ रुपये रहा।
सरकार हर महीने एक लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह का लक्ष्य लेकर चल रही है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"