राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 16वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण के दौरान नोटबंदी (Demonetisation) को एक जरूरी कदम बताया।
सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि देश 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले अस्थिरता के दौर से गुजर रहा था, लेकिन चुनाव के बाद मेरी सरकार ने नया भारत बनाने का संकल्प लिया।
जीएसटी की सराहना करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने से देश के हर हिस्से में व्यापार आसान हो गया है।
राष्ट्रपति कोविंद ने सरकार के स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए उठाये गये कदमों का सराहा। उन्होंने कहा कि सरकार नये स्वास्थ्य और वेलनेस केंद्र खोलने पर विचार कर रही है। विभिन्न जगहों पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (ऐम्स) खोले जा रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत 9 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण हुआ, जिससे आज ग्रामीण स्वच्छता का दायरा बढ़ कर 98% हो गया है, जो वर्ष 2014 में 40% से भी कम था। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि लगभग हर गाँव में बिजली पहुँच चुकी है। अब भारत उस स्थिति में पहुँचने जा रहा है, जहाँ हर घर में बिजली होगी।
उन्होंने कहा पिछले 4 सालों में सरकार की ग्रामीण आवास योजना के तहत 1.30 करोड़ से अधिक मकानों का निर्माण हुआ है। साथ ही सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 6 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन दिये हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत देश के 50 करोड़ गरीबों के लिए गंभीर बीमारी की स्थिति में, हर परिवार पर प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक के इलाज खर्च की व्यवस्था की गयी है। सिर्फ 4 महीने में ही इस योजना के तहत 10 लाख से अधिक गरीब अपना इलाज करवा चुके हैं।
राष्ट्रपति ने संसद में कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत 600 से ज्यादा जिलों में 4,900 जन औषधि केन्द्र खोले जा चुके हैं। साथ ही सिर्फ 1 रुपया प्रति महीना के प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लगभग 21 करोड़ गरीब भाई-बहनों को बीमा सुरक्षा प्रदान किया गया है। गाँवों में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए बीते चार वर्षों में मेडिकल की पढ़ाई में 31,000 नयी सीटें जोड़ी गयी हैं।
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि आने वाले समय में भारत राफेल लड़ाकू विमान तैनात करने और रक्षा क्षमताओं में सुधार करने के लिए तैयार है। राष्ट्रपति ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री जन धन योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का भी जिक्र किया। गौरतलब है कि कल संसद में अंतरिम बजट किया जायेगा। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2019)