शेयर मंथन में खोजें

कल्याण ज्वेलर्स के शेयर 18% की छलाँग से 52 हफ्तों के शिखर पर पहुँचे

कल्याण ज्वेलर्स इंडिया का शेयर शुक्रवार (16 जून) को शेयर बाजार में बड़ी ब्‍लॉक डील के बाद 18% चढ़ कर 52 हफ्तों के उच्‍च स्‍तर पर पहुँच गया। आज छह ब्लॉक सौदों में 6.2% इक्विटी का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 6.4 करोड़ शेयरों में आदान-प्रदान हुआ।

एनएसई के पास उपलब्ध ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, हाईडेल इन्वेस्टमेंट ने कुल 6,41,02,561 शेयर बेचे, जो ज्वैलर चेन कंपनी में 6.2% हिस्सेदारी है। आँकड़ों के अनुसार, शेयरों का निपटान 113.10 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर किया गया। यह सौदा 724.99 करोड़ रुपये में पूरा हुआ। फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (एमएफ), सुंदरम एमएफ, बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस और कर्मचारी भविष्य निधि सहित अन्य कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों के खरीदार थे।

कंपनी का शेयर आज सुबह एनएसई पर 119.10 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान यही इसका निचला स्‍तर भी रहा। सत्र के दौरान इसमें 18% की तेजी आयी और यह 134.90 रुपये के 52 हफ्तों के उच्‍च स्‍तर पर पहुँच गया। पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 16% चढ़ा है। वित्त वर्ष 2020-23 की चौथी तिमाही में कंपनी की एकीकृत शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर 18% बढ़कर 3,381.80 करोड़ रुपये रही, जबकि कर पश्चात लाभ तीन प्रतिशत घटकर 70.09 करोड़ रुपये रहा।

बताया जा रहा है कि कल्याण ज्वेलर्स इंडिया कर्ज के बोझ को कम करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विचार कर रही है। पिछले दिनों आयी एक मीड‍िया रिपोर्ट में कहा गया था कि जिन रणनीतियों पर विचार किया जा रहा है, उनमें से एक कंपनी के स्वामित्व वाले विमानों की बिक्री है। इस बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग कथित तौर पर मौजूदा ऋण में कटौती के लिए किया जाएगा। वित्त वर्ष 2024 में सकल कर्ज में 15% की गिरावट आने की आशंका है।

(शेयर मंथन, 16 जून 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"