एयरटेल ने ऑनलाइन डेस्कटॉप सेवा शुरू की
दूरसंचार क्षेत्र की निजी कंपनी भारती एयरटेल ने नयी ऑनलाइन डेस्कटॉप सेवा शुरू की है। यह सेवा माइक्रोसॉफ्ट तथा नीवियो की तकनीक पर आधारित है। एयरटेल ब्रॉडबैंड के ग्राहक केवल 99 रुपये प्रति माह अदा करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हालाँकि इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर कोई सकारात्मक असर नहीं दिख रहा है। पूरे बाजार की दिशा के मुताबिक ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में इसके शेयर भाव में कमजोरी दिख रही है।
इस अंतरिम बजट में सरकारी खजाने का घाटा (फिस्कल डेफिसिट) बढ़ कर 6% होने के अनुमान ने कई बाजार विश्लेषकों की चिंता को बढ़ा दिया है। मल्टीपल एक्स कैपिटल के सीईओ कवि कुमार का कहना है कि यह चेतावनी की घंटी है, क्योंकि इसमें अगर राज्य सरकारों के घाटे को भी मिला दें, तो कुल मिला कर जीडीपी के 11-12% के बराबर घाटा होता है। उनके मुताबिक यह ज्यादा चिंता की बात इसलिए है कि केवल सितंबर के बाद से धीमापन आने का इतना तीखा असर दिख रहा है।
अंतरिम बजट 2009-10 ने उद्योग जगत और शेयर बाजार को निराश किया है। हालाँकि यह अंतरिम बजट था जिसमें आम तौर पर बड़ी घोषणाएँ नहीं की जाती हैं, लेकिन मौजूदा आर्थिक संकट को देखते हुए सरकार से एक राहत योजना की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन इस अंतरिम बजट में ऐसा कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया, जिससे अर्थव्यवस्था को बड़ा सहारा मिलने की उम्मीद लगायी जा सके। अब उद्योग जगत इस बात से चिंतित है कि चुनावी दौर शुरू होने की वजह से अगले 3-4 महीनों तक केंद्र सरकार से कोई नीतिगत मदद नहीं मिल सकेगी।