खराब आँकड़ों से घबराया डॉव जोंस
सोमवार को सामने आये खराब आर्थिक आँकड़ों के बाद डॉव जोंस में कमजोरी देखी गयी और यह 64 अंक गिर कर 8,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चला गया। हालाँकि नैस्डैक कंपोजिट में 1.2% की मजबूती रही। आज मंगलवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में हल्की तेजी का रुख है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में लोगों के व्यक्तिगत खर्च में 1% की कमी आयी।