सेंसेक्स 140 अंक नीचे, निफ्टी 36 अंक गिरा
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 140 अंकों की कमजोरी के साथ 8,674 पर रहा। निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 2,678 पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले, लेकिन कुछ ही देर बाद बाजार में उतार-चढ़ाव का क्रम शुरू हो गया। दोपहर बाद बाजार में गिरावट बढ़ गयी। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 1.58% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.56% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.5% की कमजोरी आयी। बैंकिंग सूचकांक में 4%, धातु सूचकांक में 3.3%, कैपिटल गुड्स सूचकांक में 2.9%, रियल्टी सूचकांक में 2.4%, आईटी में 2%, पीएसयू में 1.9%, टीईसीके में 1.7%, ऑटो में 1.4%, पावर में 1.3% और एफएमसीजी में 1.22% की गिरावट आयी। आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तेल-गैस और हेल्थकेयर सूचकांक में हल्की मजबूती आयी।