‘छोटी सिप, तरुण योजना और मित्र’ से बढ़ेगा वित्तीय समावेश, एम्फी ने की 3 पहलों की शुरुआत
म्यूचुअल फंडों के संगठन एम्फी ने निवेशकों के लिए तीन नयी पहलें शुरू की हैं। इनका उद्देश्य वित्तीय समावेश को बढ़ावा देना और सभी के लिए म्यूचुअल फंड निवेश को सुलभ बनाना है। ये पहलें हैं- छोटी सिप (सैशे ऑफ म्यूचुअल फंड्स), तरुण योजना और मित्र (म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट ट्रेसिंग एंड रिट्रीवल असिस्टेंट)।