डॉव जोंस ने बढ़त के साथ किया 2008 को विदा
साल 2008 के आखिरी कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजारों ने मजबूती दिखाते हुए हरे निशान के साथ एक ऐसे साल को विदाई दी, जिसे कोई भी निवेशक याद नहीं रखना चाहेगा। बुधवार को डॉव जोंस में 108 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी।
राजीव रंजन झा