गति के शेयरों में 4% से अधिक की तेजी
लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की कंपनी गति के शेयरों में आज के कारोबार में तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 2.22 बजे कंपनी का शेयर भाव 1.95 रुपये या 4.99% की मजबूती के साथ 41.00 रुपये पर था।
लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की कंपनी गति के शेयरों में आज के कारोबार में तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 2.22 बजे कंपनी का शेयर भाव 1.95 रुपये या 4.99% की मजबूती के साथ 41.00 रुपये पर था।
सेंसेक्स नाम का अभिमन्यु चक्रव्यूह के सातवें दरवाजे को पार नहीं कर पायेगा, यानी लगातार सातवें साल बढ़त नहीं दिखा पायेगा, यह तो काफी पहले ही तय हो गया था। लेकिन कई सबक देने वाले इस साल के अंतिम दिन अगर नफा-नुकसान जोड़ें, तो मोटे तौर पर यही दिखता है कि बीते साल सेंसेक्स घट कर आधा रह गया। लेकिन क्या निवेशकों के पैसे भी घट कर आधे रह गये?
इतिहास में 15 सितंबर 2008 की तारीख मील का पत्थर मानी जायेगी। इसी दिन अमेरिका के दिग्गज निवेश बैंकों में से एक लेहमन ब्रदर्स ढह गया। लेहमन ब्रदर्स के ढहने से ‘टू बिग टु फेल’ का सिद्धांत गलत साबित हो गया। साल 2009 के लिए सबक यही है कि बुनियादी बातों को हमेशा याद रखा जाये। मूल्यांकन को कभी अनदेखा न करें और इतिहास को न भूलें।
11.10: हालांकि भारतीय शेयर बाजारों में कैलेंडर साल 2008 के आखिरी दिन के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन जल्दी ही इनमें गिरावट आ गयी। इस समय बाजारों में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। सेंसेक्स 58 अंक ऊपर 9,774 पर है, जबकि निफ्टी 9 अंक ऊपर 2,988 पर है। बीएसई के सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में हैं।