शेयर बाजार की शी वुल्फ और ऑप्शन क्वीन अस्मिता अब नहीं दे पायेंगी स्टॉक टिप्स, सेबी ने लगाया बैन
सोशल मीडिया पर शेयर बाजार में निवेश के लिए लुभाने वालों के खिलाफ बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) सख्त है। बिना पंजीकरण के शेयर बाजार पर टिप्स देने वाले फिनफ्लूएंसरों को लेकर हाल में सेबी ने कुछ निर्देश जारी किये थे। इसके बावजूद ऐसे लोगों की दुकान बदस्तूर जारी है।