भारतीय शेयर बाजार लुढ़के
कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 265 अंक यानी 2.87% की कमजोरी के साथ 8,965 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 74 अंक यानी 2.64% की कमी के साथ 2714 पर बंद हुआ। शुक्रवार सुबह भारतीय शेयर बाजारों पर अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजारों की गिरावट का असर दिखा और यह गिरावट के साथ खुले। आज सबसे ज्यादा गिरावट कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, रियल्टी, धातु, तेल और गैस, टीईसीके, पीएसयू और बैंकिंग क्षेत्रों में आयी। आज ऑटो क्षेत्र अकेला हल्की मजबूती पर रहा।