RBI ने रेपो दर में नहीं किया कोई बदलाव, महँगे लोन से फिलहाल राहत नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लगातार 11वीं बार रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 6.50% पर बरकरार रखा है। मौद्रिक नीति समिति की शुक्रवार (06 दिसंबर) को हुई बैठक के बाद आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने 4-2 के बहुमत के साथ अपने रुख को तटस्थ रखने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मूल्य स्थिरता समाज के सभी वर्गों के लिए महत्वपूर्ण है।