Stock Recommendations for Long Term: रक्षा क्षेत्र में करेक्शन के बाद है पोर्टफोलियो विस्तार का मौका
Expert Vijay Chopra: मेरे हिसाब से रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में अच्छा-खासा करेक्शन आ चुका है। अब आप इस क्षेत्र में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार दे सकते हैं। अगर आपको ये क्षेत्र पसंद है और आपके पास 100 रुपये हैं, तो 20-20 रुपये की पाँच कंपनियाँ ले सकते हैं। इसके बाद मुझे टेक्नोलॉजी और फार्मा क्षेत्र पसंद हैं।