शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निफ्टी (Nifty) 8,700 तक जाने की उम्मीद : इडेलवाइज

कल मंगलवार को निफ्टी अंतिम घंटे में तेजी से फिसला, हालाँकि इससे पहले सत्र का ज्यादातर हिस्सा बेजान कारोबार वाला था। निफ्टी 0.52% गिरावट के साथ 8,600 के कुछ नीचे बंद हुआ।

इडेलवाइज सिक्योरिटीज (Edelweiss Securities) ने बुधवार की अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में लिखा है कि निफ्टी को 8,650 के बाधा स्तर के पास तिरस्कार का सामना करना पड़ा और यह वापस 8,580 के पास चला गया जहाँ सोमवार को इसने नयी चाल (ब्रेकआउट) शुरू की थी।
कल कारोबार की मात्रा औसत से ज्यादा ही रही। उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला सूचकांक इंडिया विक्स (India VIX) लगभग सपाट रहते हुए 15.6% पर बंद हुआ। इडेलवाइज के मुताबिक मोमेंटम ऑसिलेटर सोमवार से ही हद से ज्यादा खरीदारी की सीमा में आ गया था, मगर कल की गिरावट से यह अपनी तेज संरचना के अंदर एक नरमी दिखा रहा है। नौ सत्रों के ठहराव के बाद बाजार में आयी नयी चाल से निफ्टी निकट भविष्य में संभवतः 8,700 तक जा सकता है। वहीं नीचे की ओर इडेलवाइज ने 8,500 के स्तर को अहम सहारा बताया है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"