शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने किया 3,828 करोड़ रुपये का निवेश

अक्टूबर में अब तक हुए कारोबार में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में 3,827.9 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

जानकारों के मुताबिक सकारात्मक वैश्विक संकेतों के अलावा घरेलू माँग को सहारा देने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने अच्छी खरीदारी की। आँकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में अब तक एफपीआई ने इक्विटी में 3,769.56 करोड़ रुपये और डेब्ट में 58.4 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
इससे पहले सितंबर में भी एफपीआई शुद्ध खरीदार रहे थे। सितंबर में एफपीआई ने घरेलू बाजार में 6,557.8 करोड़ रुपये का निवेश किया था। मगर उससे पहले जुलाई तथा अगस्त में एफपीआई शुद्ध बिकवाल रहे थे। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख