
खबरों के अनुसार देश का दूसरा सबसे बड़ा ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 400 और नयी शाखाएँ खोलेगा।
साथ ही खुदरा व्यापार संचालन द्वारा अपने व्यापार के विस्तार के लिए 1,000 एटीएम की भी शुरुआत करेगा। बैंक की वर्तमान वित्त वर्ष में ही नयी शाखाएँ और एटीएम खोलने की योजना है। इससे पहले 31 मार्च 2016 को बैंक ने घोषणा की थी कि 4,450 शाखाओं और 13,766 एटीएम के साथ बैंक के पास देश के बाकि प्राइवेट बैंकों की तुलना में सबसे बड़ा खुदरा नेटवर्क है।
बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में आज तेजी का रुख जारी है। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर शुक्रवार के 240.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 242.00 रुपये पर खुला। कारोबार के आखरी मिनटों में यह 7.70 रुपये या 3.20% की बढ़त के साथ 248.10 रुपये पर चल रहा है। इसके साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर का उच्च स्तर 321.00 रुपये और निचला स्तर 180.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2016)
Add comment