पिल इटालिका (Pil Italica) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी को एक ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका विजयवाड़ा नगर निगम, आंध्र प्रदेश से 11,800 कचरे के डिब्बों के लिए मिला है।
बीएसई में पिल इटालिका का शेयर सोमवार के 26.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली मजबूती के साथ 26.50 रुपये पर खुला है। मजबूती के साथ कारोबार करते हुए पिल इटालिका का शेयर अंत में 1.15 रुपये या 4.37% की बढ़त के साथ 27.45 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 27.55 रुपये और निचला स्तर 7.99 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment