शेयर मंथन में खोजें

विप्रो (Wipro) को मिला फिनलैंड की कंपनी से ठेका

विप्रो (Wipro) को फिनलैंड की वॉलमेट ने आईटी एप्लिकेशन सेवाओं के लिए चुना है।

बहुवर्षीय ठेके के तहत मैनेज्ड सर्विसेज मॉडल के जरिये विप्रो वॉलमेट ने नये इन्फॉर एलएन ईआरपी प्लेटफॉर्म का रखरखाव करेगी।
बीएसई में विप्रो का शेयर 256.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 260.05 रुपये पर खुला। सुबह करीब 9.40 बजे यह 0.25% की हल्की मजबूती के साथ 256.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख