शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एरिस लाइफसाइंसेज (Eris Lifesciences) का शेयर हुआ सूचीबद्ध

एरिस लाइफसाइंसेज (Eris Lifesciences) का शेयर आज 2% की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।

एनएसई में कंपनी के शेयर ने 603 रुपये के ईश्यू भाव के मुकाबले 614.55 रुपये पर शुरुआत की। चुनिंदा चिकित्सकीय क्षेत्रों में ब्रांडेड दवा उत्पादों का निर्माण करनेवाली एरिस का आईपीओ 16 जून को खुल कर 20 जून को बंद हुआ था, जिसमें इसे 3.29 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया। बीएसई में करीब 1.55 बजे एरिस लाइफसाइंसेज का शेयर ईश्यू भाव के मुकाबले 2.95 रुपये या 0.49% की मजबूती के साथ 605.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख