शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें फेडबैंक फाइनेंशियल शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

देशमुख जानना चाहते हैं कि उन्हें फेडबैंक फाइनेंशियल के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 83 रुपये के भाव पर 150 शेयर खरीदे हैं। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि फेडफिना हाल के महीनों में बाजार में अच्छा प्रदर्शन करती दिखी है। कंपनी के शेयर में तेजी की एक बड़ी वजह उसका गोल्ड लोन सेगमेंट में मजबूत एक्सपोज़र है। जब सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होती है, तो गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के लिए यह एक तरह का परोक्ष लाभ साबित होता है। चूंकि निवेशक सीधे सोना नहीं खरीदते, इसलिए ऐसी कंपनियों के शेयर “सोना प्रॉक्सी” के रूप में काम करते हैं  यानी सोने के भाव बढ़ने से इनका बिजनेस अप्रत्यक्ष रूप से मजबूत होता है। फेडफिना फिलहाल मजबूत स्थिति में है और गोल्ड लोन बिजनेस इसकी रीढ़ बना हुआ है। लेकिन निवेशकों के लिए समझदारी इसी में है कि वे केवल थीम पर भरोसा न करें, बल्कि कंपनी की वास्तविक वित्तीय प्रदर्शन पर भी नजर बनाए रखें। उचित समय पर मूल्यांकन कर अपने निवेश निर्णय लें  क्योंकि तेजी के बाद हमेशा सतर्क रहना बेहतर होता है।


(शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख