
पिनकॉन लाइफस्टाइल (Pincon Lifestyle) एक नयी सहायक कंपनी की स्थापना करेगी।
पिनकॉन लाइफस्टाइल दुबई के शारजाह मीडिया सिटी फ्री जोन में पिनकॉन लाइफस्टाइल एलएलसी नाम से नयी कंपनी शुरू करेगी, जिसकी 100% हिस्सेदारी कंपनी के पास होगी।
बीएसई में पिनकॉन लाइफस्टाइल का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 40.15 रुपये पर खुला। करीब 2.50 बजे भी कंपनी का शेयर बिना बदलाव के 40.15 रुपये पर ही चल रहा है, जो इसके 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है (शेयर मंथन, 29 जून 2017)
Add comment