
प्रमुख भारतीय फिल्म मनोरंजन कंपनी पीवीआर (PVR) अपने संयुक्त उद्यम पीवीआर ब्लू एंटरटेनमेंट में 51% हिस्सेदारी बेचेगी।
थाईलैंड के एक बड़े सिनेपलेक्स समूह के साथ बने इस साझे उद्यम में हिस्सेदारी का बिकवाली सौदा कंपनी 86 करोड़ रुपये में करेगी। उधर बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,429.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,429.95 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में ही यह शेयर 21.00 रुपये या 1.47% की कमजोरी के साथ 1,408.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2017)
Add comment