आज रिलायंस निप्पॉन लाइफ (Reliance Nippon Life) का शेयर 17.4% की मजबूती के साथ सूचीबद्ध हुआ।
रिलायंस निप्पॉन ने बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों (बीएसई तथा एनएसई) पर शुरुआत की। कंपनी का शेयर आईपीओ के ऊपरी बैंड 252 रुपये की तुलना में 295.9 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। रिलायंस निप्पॉन लाइफ, रिलायंस कैपिटल और जापानी बीमा कंपनी निप्पॉन लाइफ की साझा उद्यम कंपनी है। रिलायंस निप्पॉन का आईपीओ इश्यू 6.12 करोड़ शेयरों (1,542.24 करोड़ रुपये) का था, जिसे करीब 81.54 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया। इस बीच करीब साढ़े 12 बजे यह इश्यू भाव के मुकाबले 15.50% की तेजी के साथ 291.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment