
असाही इंडिया (Asahi India) टाइमेक्स ग्रुप की प्रीसिशन इंजीनियरिंग इकाई खरीदेगी।
कंपनी ने इसके लिए एक साझा उद्यम कंपनी स्कोपफी कम्पोनेंट्स तैयार की है, जो इकाई का अधिग्रहण करेगी। असाही इंडिया ने प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों से शेयरों की खरीद के लिए समझौता भी कर लिया है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में असाही इंडिया का शेयर 10.15 रुपये या 2.69% की कमजोरी के साथ 367.70 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 438.55 रुपये और निचला स्तर 168.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2017)
Add comment