
कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम (Confidence Petroleum) ने तमिलनाडु में दो नये एलपीजी वितरण स्टेशनों का शुभारंभ किया है।
ये एलपीजी वितरण स्टेशन राज्य के डिंडीगुल, सर्वेक्षण संख्या 184 और तिरुचिरापल्ली, सर्वेक्षण संख्या 11/4एक्यू3 में स्थित हैं। इसके साथ ही पूरे भारत में कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम के कुल एलपीजी वितरण स्टेशनों की संख्या 114 हो गयी है। इस खबर का कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम के शेयर पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
बीएसई में कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम का शेयर 31.20 रुपये के पिछले भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 31.65 रुपये के स्तर पर खुला और 33.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 12.50 बजे कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम के शेयरों में 1.20 रुपये या 3.85% की मजबूती के साथ 32.40 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)
Add comment