शेयर मंथन में खोजें

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के शेयर में 12.5% की जोरदार उछाल

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के शेयर में 12.5% की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

खबरों के अनुसार बैंक के निदेशक मंडल ने सरकार को तरजीही आधार पर शेयर आवंटन करके 3,353 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। बैंक के निदेशक मंडल की कैपिटल रेजिंग समिति ने 1,58,38,45,063 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी।
हालाँकि अभी बैंक को शेयरधारकों, आरबीआई (RBI) और बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी लेनी होगी।
दूसरी तरफ बीएसई में सेंट्रल बैंक का शेयर 17.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 18.90 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार के दौरान 20.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 11 बजे बैंक के शेयरों में 2.25 रुपये या 12.53% की तेजी के साथ 20.20 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार की पूँजी 8,313.72 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 38.00 रुपये और निचला स्तर 15.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख