सन फार्मा ने ब्रेस्ट कैंसर की दवा भारत में उतारी
दवा की नामी कंपनी सन फार्मा ने Palbociclib (पाल्बोसिलिब) नाम से एक नई दवा को बाजार में उतारा है। इस दवा का इस्तेमाल एडवांस्ड ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) के इलाज में किया जाता है। इस दवा के साथ कंपनी ने मरीजों के लिए एक खास तरह की मदद कार्यक्रम भी पेश की है।