एसजेवीएन से टाटा पावर को मिला 5500 करोड़ रुपए का ऑर्डर
टाटा पावर ने सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVN) से 5500 करोड़ रुपए का ऑर्डर हासिल किया है। टाटा पावर ने भारत के सबसे बड़े सोलर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) ऑर्डर हासिल किया है। इस ऑर्डर के तहत टाटा पावर को 1 गीगा वाट प्रोजेक्ट के लिए 5500 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट को इस तरीके से डिजाइन किया गया है जिसमें सेल और मॉड्यूल्स भारत में बने हुए इस्तेमाल होंगे।