लंबे ठहराव के बाद उड़ने को तैयार है शेयर बाजार: संजय सिन्हा
सिट्रस एडवाइजर्स के संस्थापक संजय सिन्हा का मानना है कि बाजार ने लंबा ठहराव (कंसोलिडेशन) पूरा कर लिया है और अब उसे केवल एक मजबूत ट्रिगर की जरूरत है। चाहे वह कमाई में सुधार हो, एक परिवर्तनकारी बजट हो या अमेरिका के साथ कोई प्रभावी व्यापार समझौता।