अमेजन इंडिया ने फार्मेसी सेवाओं में किया विस्तार, इन 6 शहरों में अब घर बैठे बुक करें कोई भी टेस्ट
अमेजन इंडिया अब भारत में लैब टेस्टिंग के क्षेत्र में भी कदम रख रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने स्वास्थ्य सेवा के अपने तीन प्रमुख स्तंभ फार्मेसी, क्लीनिक, और अब डायग्नोस्टिक को एक साथ जोड़कर फुल स्टैक हेल्थ मॉडल तैयार कर लिया है। अब ग्राहक अमेजन ऐप पर ही डॉक्टर से परामर्श पा सकते हैं, दवा मँगवा सकते हैं और जरूरत होने पर घर बैठे लैब टेस्ट भी करवा सकते हैं। ये सुविधा “अमेजन मेडिकल” के रूप में उपलब्ध है और इसका उद्देश्य देश में एक जुड़े हुए आउटपेशेंट केयर सिस्टम की नींव रखना है।