मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज (एमओएसएल) के अनुसार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इन्फोसिस (Infosys) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) की आमदनी में 1.7-3.6% की वृद्धि हो सकती है।
संवत 2081 में पूरे साल बाजार थका रहा, पर बीतते-बीतते यह संवत एक नया जोश देते हुए जा रहा है। अभी हाल तक बाजार में सभी यह चर्चा कर रहे थे कि पिछली दीपावली से इस दीपावली तक तो बाजार में नुकसान ही है, या पैसे नहीं बने।
आम लोग खुश हैं कि जीएसटी कम होने से चीजें सस्ती होंगी। महँगाई दर घटने वाला सस्तापन नहीं, असल में आपको पहले से कम पैसे खर्च करके सामान मिलेंगे। और सस्ता होने वाले सामानों की सूची बहुत लंबी है, अमीर-गरीब सबको फायदा मिलने जा रहा है।