शेयर मंथन में खोजें

सोना (अक्टूबर) बेचें : एसएमसी (SMC)

एसएमसी कमोडिटी (SMC Commodity) ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में एमसीएक्स में सोना (अक्टूबर) बेचने की सलाह दी है।

एमसीएक्स में सोना (अक्टूबर) कॉन्ट्रैक्ट 26 सितंबर 2019 को 37,794 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले 04 सितंबर 2019 को यह 39,885 रुपये के उच्च स्तर और 23 मई 2019 को 31,520.00 रुपये के निचले स्तर पर था।
दैनिक चार्ट में इस कमोडिटी का रिलेटिव स्ट्रेंथ अभी 45.189 पर है। एसएमसी की सलाह है कि इसमें 37,840.00 रुपये के स्टॉपलॉस (घाटा काटने का स्तर) के साथ 36,100 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,340 रुपये के स्तर पर बिकवाली की जा सकती है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख