हाल ही में सम्पन्न हुई एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) बोर्ड बैठक में सदस्यों द्वारा नये अध्यक्ष और उपध्यक्ष का चुनाव किया गया। सितंबर 2023 में हुई ऐम्फी की 28वी वार्षिक आम सभा के बाद हुई बोर्ड बैठक में एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट के एमडी और सीईओ नवनीत मुनोट को ऐम्फी का अध्यक्ष और एंथोनी हेरेदिया को उपध्यक्ष चुना गया है। दोनों सदस्य ऐम्फी के नये अध्यक्ष और उपाध्क्ष का पदभार 16 अक्तूबर 2023 से संभालेंगे।