ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज सोमवार (09 जून) की रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए निफ्टी (Nifty), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance), केईसी इंटरनेशनल (KEC International) और आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital) के शेयर में सौदे करने की सलाह दी है। केईसी इंटरनेशनल और आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर में शुक्रवार (06 जून) के भाव पर क्रमश: 30 और 14 दिनों के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।