शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

वैश्विक बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। कमजोर शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजारों में रिकवरी देखने को मिली।

निचले स्तर से डाओ में 600 अंकों का सुधार देखा गया। डाओ 130 अंक फिसलकर बंद हुआ। नैस्डैक 1.75% चढ़ कर बंद हुआ। मंदी की चिंता से अमेरिकी बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। एशिया के बाजारों में भी दबाव देखा गया। भारतीय बाजार की आज हल्की मजबूती केसाथ शुरुआत हुई लेकिन बाद में इसमें तेजी देखने को मिली। आज के कारोबार की खास बात यह रही कि निफ्टी ने कारोबारी सत्र के दौरान 16000 का स्तर भी पार किया। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,801 का निचला स्तर जबकि 16,011 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 53,143 का निचला स्तर जबकि 53,819 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 33,876 का निचला स्तर जबकि 34,388 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 616 अंक या 1.16% चढ़ कर 53,751, निफ्टी 50 (Nifty 50) 179 अंक या 1.13% चढ़ कर 15,990 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 508 अंक या 1.50% चढ़ कर 34,324 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 200 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 600 अंकों का सुधार देखा गया। निफ्टी बैंक में करीब 450 अंकों की रिकवरी देखी गई।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ब्रिटानिया 4.76%,टाइटन 3.03%, आयशर मोटर्स 3.65% और हीरो मोटोकॉर्प 3.45% तक चढ़ कर बंद हुए। जहां तक फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में चढ़ने वाले शेयरों का सवाल है तो इसमें हनीवेल ऑटोमेशन 5.47%, डालमिया भरत 6.11%, ट्रेंट 4.61% और कॉनकॉर 4.19% तक चढ़ कर बंद हुए। कच्चे तेल की कीमतों में कमी का फायदा पेंट कंपनियों के शेयरों में भी दिखा। कंसाई नैरोलेक का शेयर 8.73%, सीएट 7.61%, पेटीएम 5.26% और मैपमाईइंडिया 5.52% तक चढ़ कर बंद हुआ। गोदरेज कंज्यूमर में तेजी की दो वजहें थी। एक ओर जहां पाम ऑयल की कीमतों में गिरावट और दूसरा कंपनी की ओर से तिमाही अपडेट से शेयर 5.73% तक चढ़ कर बंद हुआ। बजाज फाइनेंस के वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के अपडेट बाजार को पसंद आया जिससे शेयर में करीब 4.52% तक की तेजी देखी गई। कोटक बैंक को ब्रोकरेज हाउस की ओर से अपग्रेड किये जाने का असर दिखा और शेयर करीब 2.5% चढ़ा वहीं आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के ब्रोकरेज हाउस की ओर से डाउनग्रेड किये जाने से शेयर पर दबाव दिखा और 1.27% तक की गिरावट के साथ बंद हुआ। मजबूती भरे बाजार में गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 5.06%, बलरामपुर चीनी 3.95%, एनएमडीसी (NMDC) 2.16% और साएंट 3.51% तक गिर कर बंद हुए।

 

( शेयर मंथन 6 जुलाई, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"