शेयर मंथन में खोजें

मजेस्को (Majesco) ने किया स्प्लाइस सॉफ्टवेयर के साथ समझौता, शेयर मजबूत

मजेस्को (Majesco) ने स्प्लाइस सॉफ्टवेयर (Splice Software) के साथ व्यक्तिगत संचार वितरित करने के लिए बीमा कंपनियों को सक्षम बनाने के लिए समझौता किया है।

इस समझौते से सुविधाजनक समय पर, वरीय और प्रासंगिक बातचीत के जरीये ग्राहक के अनुभव को भी बढ़ाया जायेगा। इसके बाद मजेस्को के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में मजेस्को का शेयर मंगलवार को 543.30 रुपये पर बंद हुआ था। यह आज बुधवार को बढ़त के साथ 551.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार से ही उतार-चढ़ाव जारी है। करीब 11 बजे कंपनी के शेयर में 13.50 (2.48%) की बढ़त के साथ 556.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख