शेयर मंथन में खोजें

रिलायंस कैपिटल (Realiance Capital) ने की डिबेंचरों की वापस खरीद

रिलायंस कैपिटल (Realiance Capital) ने घोषणा की है कि कंपनी ने सूचीबद्ध, सुरक्षित फिक्स्ड गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों की वापस खरीद (Buyback) की है।

इसके अलावा कंपनी ने कल बुधवार को रिलायंस लाइफ इंशोरेंस में अपनी 23% अतिरिक्त हिस्सेदारी निप्पन लाइफ को बेचने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है।बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर कल बुधवार को 9.2 रुपये या 2.55% मजबूती के साथ बंद हुआ था। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर इसी वर्ष 5 जनवरी को 470.8 रुपये रहा। जबकि इसी अवधि में इसका निचला स्तर 25 अगस्त 2015 को 250.8 रुपय रहा था। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख