पेटीएम (Paytm) में विजय शेखर शर्मा की बढ़ेगी हिस्सेदारी, खबर से वन 97 का शेयर चहका
अपने पेटीएम ब्रांड नाम से प्रसिद्ध वन 97 कम्युनिकेशंस ने बताया है कि उसके संस्थापक, एमडी एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा ने अब तक कंपनी में सबसे बड़े हिस्सेदार के रूप में मौजूद ऐंटफिन नीदरलैंड्स होल्डिंग बी.वी. से 10.30% शेयर खरीदने का समझौता किया है।