बीएसई ने सीडीएसएल (CDSL) में 4.5% हिस्सेदारी बेची
देश की नामी एक्सचेंज बीएसई (BSE) यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने सीडीएसएल (CDSL) में हिस्सेदारी बेची है। बीएसई ने सीएडीएसएल में 4.5% हिस्सेदारी बेची है। बीएसई को हिस्सा बिक्री से 468 करोड़ रुपये मिले हैं। बीएसई ने यह हिस्सेदारी खुले बाजार के सौदे के तहत बेची है।