अब जापानी मंदी के डर से सिहरे विश्व बाजार
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में छुट्टी रही, लेकिन विश्व के बाकी प्रमुख बाजारों में जापान की गहराती मंदी ने कुछ डर पैदा किया। कल प्रमुख यूरोपीय बाजार 1% से ज्यादा कमजोर रहे। आज सुबह एशियाई बाजारों में गिरावट का ही रुख है।