नयी सरकारी पहल से डॉव जोंस उछला, एशिया में हरियाली
डूबे कर्जों की समस्या निपटाने के बारे में नये अमेरिकी प्रशासन के उपायों की उम्मीद ने अमेरिकी शेयर बाजारों को उत्साहित किया है। इससे बुधवार को जहाँ डॉव जोंस में 201 अंकों और नैस्डैक में 53 अंकों की बढ़त रही। आज गुरुवार की सुबह एशियाई बाजारों में हरियाली दिख रही है। खस्ताहाल अमेरिकी अर्थव्यवस्था से चिंतित निवेशकों को इस खबर ने उत्साहित कर दिया कि अर्थव्यवस्था पर डूबे कर्जों के असर को कम करने के लिए नयी सरकार इन्हें खरीदने की योजना बना रही है।
सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के पूर्व चेयरमैन बी रामलिंग राजू, पूर्व प्रबंध निदेशक रामा राजू और पूर्व सीएफओ श्रीनिवास वदलामणि की जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है। रामलिंग राजू, रामा राजू और श्रीनिवास अब 31 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। छठे अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने एसआरएसआर होल्डिंग के महाप्रबंधक गोपालकृष्ण राजू की जमानत याचिका और पुलिस हिरासत संबंधी याचिका को भी गुरुवार तक के लिए टाल दिया है।