रिकॉर्ड हाई के बाद बाजार में मुनाफावसूली, निफ्टी 37, सेंसेक्स 264 अंक गिर कर बंद
वैश्विक बाजारों से दमदार संकेत देखने को मिले। एक दिन की सुस्ती के बाद अमेरिकी बाजार में तेजी लौटी। डाओ जोंस पर 260 अंकों का उछाल देखने को मिला। वहीं S&P 500 ने नया रिकॉर्ड बनाया। IT में ज्यादा एक्शन से नैस्डैक 0.6% उछला।