जून सीरीज की शानदार शुरुआत, बाजार शानदार तेजी के साथ बंद
वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस में लगातार चौथे दिन की गिरावट के बाद सुधार देखने को मिला। डाओ जोंस निचले स्तर से 200 अंक सुधरकर 35 अंक नीचे बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में शानदार तेजी देखने को मिली। एसऐंडपी 500 (S&P) में 36 अंकों की बढ़त देखी गई।