कोरोना की चिंता में टूटा बाजार, सेंसेक्स 635, निफ्टी 186 अंक गिर कर बंद
वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में पिछले चार दिन से हो रही गिरावट पर विराम लग गया। डाओ जोंस पर 350 अंकों की रेंज में कारोबार देखने को मिला। आखिर में डाओ 100 अंक ऊपर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक सपाट बंद हुआ। यूरोप के बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला।