शेयर मंथन में खोजें

अभी देखें निफ्टी (Nifty) 200 एसएमए के ऊपर टिकता है या नहीं

राजीव रंजन झा : कल सुबह मुझे लग रहा था कि भले ही बाजार तेज बढ़त के साथ खुले, पर निफ्टी (Nifty) का 5800-5850 के ऊपर टिक पाना बड़ा मुश्किल होगा।
लेकिन बाजार बंद होते-होते यह स्पष्ट हो गया कि मेरा अनुमान कितना गलत साबित हुआ! बाजार की जबरदस्त चाल ने मुझे एकदम से चौंका दिया और मेरे अब तक के अनुमानों को धोबीपाट लगा दिया।
अगस्त के अंतिम कारोबारी दिन 30 अगस्त को सेंसेक्स 18,620 पर बंद हुआ था। अगर कोई उस समय ये भी कहता कि सेंसेक्स अगले कुछ हफ्तों में 20,000 पर चला जाये तो लोग उसे अविश्वास से देखते, शायद हँसते भी। लेकिन सितंबर के पहले छह कारोबारी सत्रों में ही सेंसेक्स ने दोबारा 20,000 का मुकाम हासिल कर लिया। अगर 28 अगस्त की निफ्टी की तलहटी 5119 से 10 सितंबर के ऊपरी स्तर 5905 तक की उछाल देखें तो केवल आठ कारोबारी सत्रों में इसने 786 अंक या 15.3% की उछाल दर्ज कर ली है। अपने-आप में यह बेहद तीखी उछाल है और बाजार में बड़े दुर्लभ मौकों पर ही ऐसा होता है। पिछले कुछ हफ्तों की उठापटक देख कर मुझे इस साल की शुरुआत में निवेश मंथन के जनवरी 2013 अंक में दिया गया शीर्षक याद आ रहा है, जिसमें कहा गया था कि इस साल अनुमानों से ज्यादा उतार-चढ़ाव होगा!
कल मैंने लिखा था कि मई 2013 के शिखर 6229 से अगस्त 2013 की तलहटी 5119 तक गिरावट की 61.8% वापसी के अगले स्तर 5805 के ज्यादा ऊपर जाकर टिक पाने पर मुझे संदेह रहेगा। लेकिन बाजार ने मेरे संदेह को चूर कर दिया। कल अपनी 216 अंक की छलाँग में इसने एक साथ कई बड़ी महत्वपूर्ण बाधाओं को एक झटके में तोड़ दिया। इसने 50 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) को बाजार खुलते ही एक बड़े ऊपरी अंतराल (गैप) के साथ पार कर लिया। अभी 50 एसएमए 5709 पर है। इसने अगस्त 2013 के शिखर 5755 को तोड़ा। इससे बाजार निश्चित रूप से जुलाई 2013 से बन रहे निचले शिखर और निचली तलहटी के सिलसिले से उबर गया है। इसने 6229-5119 की संरचना में 50% वापसी के स्तर 5674 के बाद की 61.8% वापसी यानी 5805 को भी तोड़ा। इसकी गाड़ी यहीं नहीं रुकी। इसने 200 एसएमए (5833) को भी पार कर लिया और इसके काफी ऊपर 5905 तक जाने के बाद 5897 पर बंद हुआ।
जुलाई 2013 के बाद पहली बार सेंसेक्स और निफ्टी अपने 50 एसएमए और 200 एसएमए दोनों के ऊपर नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि जुलाई के अंतिम हफ्ते में निफ्टी 50 एसएमए के नीचे फिसला था और यह फिसलन इसके लिए किस तरह खतरनाक साबित हुई, इसे हमने अगस्त में देखा है। पिछले अंक में मैंने 200 एसएमए और 50 एसएमए के नकारात्मक कटान (क्रॉसओवर) का जिक्र करते हुए लिखा था कि यह निश्चित रूप से चिंताजनक है और बाजार में बड़ी गिरावट के अंदेशे पैदा करता है। इसलिए जब तक निफ्टी इन दोनों को पार करके इनके ऊपर टिकता न दिखे, तब तक ज्यादा बड़ी उम्मीदें लगाना ठीक नहीं होगा।"
लेकिन अब भी मेरी नजर इस बात पर रहेगी कि निफ्टी 200 एसएमए के ऊपर टिकता है या नहीं। मोटे तौर पर अगर निफ्टी 5800-5850 के ऊपर टिका रह गया तो यह इन्हीं स्तरों के आसपास वक्त गुजार कर जमने (कंसोलिडेशन) की कोशिश कर सकता है। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 11 सितंबर 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"