ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के लाभ में 82.1% की वृद्धि
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के मुनाफे में अक्टूबर-दिसंबर 2008 तिमाही के दौरान 82.1% की वृद्धि दर्ज की गयी है। 31 दिसंबर 2008 को खत्म तिमाही में बैंक का मुनाफा 252.19 करोड़ रुपये रहा है, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही के दौरान बैंक को 138.48 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान बैंक की कुल आमदनी भी बढ़ी है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.
मेतास इन्फ्रा के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भी इसने लोअर सर्किट छू लिया है। इस तरह यह अब तक लगातार सोलह कारोबारी सत्रों में लोअर सर्किट छू चुका है। खबर है कि कर्नाटक सरकार द्वारा मेतास इन्फ्रा को दी गयी परियोजनाओं पर पुनर्विचार किये जाने की संभावना है। गौरतलब है कि सत्यम कंप्यूटर्स के पूर्व चेयरमैन रामलिंग राजू द्वारा सत्यम में जालसाजी की खबरों के बाद मेतास इन्फ्रा के ठेके निरस्त होने और इसके ठेकों पर पुनर्विचार किये जाने का सिलसिला चल पड़ा है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुनाफे में 41.5% की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 2958.59 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 2090.69 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में इसे 72351.75 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही में इसकी आय 65404.84 करोड़ रुपये रही थी।