बैंक ऑफ इंडिया ने सा-धन के साथ किया समझौता, छोटे उद्यमों का वित्तपोषण लक्ष्य
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने आरबीआई द्वारा नियुक्त सूक्ष्म वित्त स्व-नियामक संगठन सा-धन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों और महिलाओं की अगुवाई वाले उद्यमों के लिए वित्तपोषण की पहुँच को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। दोनों संगठन राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन और सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करेंगे।