शेयर मंथन में खोजें

टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही में स्थिर प्रदर्शन, जेएलआर के लिए व्यापार समझौते से राहत

भारत की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में स्थिर वित्तीय प्रदर्शन किया। इस अवधि में कंपनी की समेकित आधार पर बिक्री 1.2 लाख करोड़ रुपये रही। साल भर पहले की तुलना में यह लगभग स्थिर है। इस दौरान कंपनी की कर कटौती से पूर्व लाभ (एबिटा) 18,864 करोड़ रुपये रहा और एबिटा मार्जिन 15.8% पर पहुँच गया। यह पिछली तिमाही की तुलना में लगभग 190 आधार अंक ज्यादा है।

आलोच्य तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स की अंतरराष्ट्रीय लक्जरी वाहन इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने 15.3% का एबिटा मार्जिन दर्ज किया। यह एक तिमाही पहले की तुलना में 110 आधार अंक ज्यादा है। तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स के घरेलू वाणिज्यिक वाहन कारोबार का मार्जिन 12.2% रहा, जो एक तिमाही पहले से 20 आधार अंक कम है, जबकि यात्री वाहनों के खंड में मार्जिन एक तिमाही पहले से 10 आधार अंक बढ़कर 7.9% रहा।

जगुआर लैंड रोवर के लिए अमेरिका-ब्रिटेन व्यापार समझौता एक बड़ी राहत लेकर आया है। अप्रैल 2025 में अमेरिका द्वारा ब्रिटेन में निर्मित वाहनों पर अचानक 25% शुल्क लागू कर दिया गया था, जिससे जेएलआर के अमेरिकी निर्यात में अस्थायी रुकावट आयी थी। जेएलआर के लिए अमेरिकी बाजार महत्वपूर्ण है। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान जेएलआर की कुल बिक्री में लगभग 32% हिस्सा सिर्फ अमेरिका का रहा था। हालिया व्यापार समझौते के तहत अब अमेरिका को फिर से निर्यात शुरू हो गया है और हर साल 1 लाख वाहनों के लिए सिर्फ 10% शुल्क लागू होगा। हालाँकि स्लोवाकिया में बनने वाली डिफेंडर और डिस्कवरी पर अब भी 27.5% शुल्क लागू है, जिसे लेकर कंपनी समाधान तलाशने की दिशा में प्रयास कर रही है।

घरेलू कारोबार की बात करें तो पिछले दो सालों में वाहन क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यात्री वाहन खंड वित्त वर्ष 2022-23 में कोविड से पहले के स्तर को पार कर गया। वाणिज्यिक वाहन खंड ने कोविड से पहले के स्तर की तुलना में लगभग 70% की रिकवरी की है। अब जब आधार ऊँचा हो गया है, नये वित्त वर्ष के लिए उद्योग जगत थोड़ा सतर्क है। इस कारण चालू वित्त वर्ष में यात्री व वाणिज्यिक दोनों वाहन खंडों में वृद्धि 10-10% से नीचे रहने का अनुमान है। हालाँकि, दीर्घकालिक दृष्टिकोण अब भी सकारात्मक है। दोनों खंडों में लंबी अवधि में 5-8% की चक्रवृद्धि दर से बढ़ने की उम्मीद है। विद्युत वाहन खंड में टाटा मोटर्स का ध्यान बना हुआ है। कंपनी विद्युत यात्री श्रेणी में अग्रणी है और विद्युत बसों की आपूर्ति में भी प्रमुख भूमिका निभा रही है।

बुधवार (14 मई) को टाटा मोटर्स का शेयर 1.06% गिरकर 700.20 रुपये पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 15 मई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"