शेयर मंथन में खोजें

महारत्न कंपनी गेल इंडिया के वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख गैस वितरक कंपनी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गेल इंडिया) ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिये हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में कई नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। कंपनी ने इस दौरान सबसे अधिक एबिटा और प्रॉफिट दर्ज किया। वैश्विक अर्थव्यवस्था की चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया।

गेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 गेल के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने न सिर्फ वित्तीय दृष्टि से नये शिखर छुए, बल्कि हर क्षेत्र में अच्छी प्रगति की है।

शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (10 रुपये की फेस वैल्यू) का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। ये 6.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड के अलावा है। इस तरह से कुल डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन रेश्यो 43.59% तक पहुँच गया है।

कैपेक्स और सीजीडी कारोबार में तेजी

गेल ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 10,512 रुपये करोड़ का केपैक्स किया। गेल की सब्सिडियरी गेल गैस लिमिटेड (जीजीएल), जो सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार में है, अभी देश की 16 जगहों पर काम कर रही है।

मार्च 2018 में पीएनजीआरबी ने गेल को वाराणसी, पटना, रांची, जमशेदपुर, भुवनेश्वर और कटक में सीजीडी नेटवर्क के विकास की मंजूरी दी थी। इन 6 जगहों को जीजीएल में ट्रांसफर करने की सिफारिश की गई है। इस पर सीसीईए की मंजूरी का अभी इंतजार है। दरअसल, कंपनी चाहती है कि यूनिफाइड सीजीडी कारोबार वो उसकी सब्सिडियरी तेजी से आगे बढ़े।

वित्तीय प्रदर्शन (स्टैंडअलोन आधार पर)

वित्त वर्ष 2024-25 (करोड़ रुपये) वित्त वर्ष 2023-24 (करोड़ रुपये)

आय 1,37,288 1,30,638

एबिटा 19,168 15,583

पीबीटी 14,825 11,555

मुनाफा 11,312 8,836 

तीसरे के मुकाबले चौथी तिमाही में प्रदर्शन

• वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में आय 35,707 करोड़ रुपये रही, जो तीसरी तिमाही के 34,958 करोड़ रुपये से अधिक है।

• हालाँकि एबिटा 6,027 करोड़ रुपये से घटकर 3,783 करोड़ रुपये पर आ गया है।

• मुनाफा भी तीसरी तिमाही के 3,867 करोड़ रुपये से घटकर चौथी तिमाही में 2,049 करोड़ रुपये रहा।

परिचालन प्रदर्शन (सालाना आधार पर)

नैचुरल गैस ट्रांसमिशन वॉल्यूम : 6% की बढ़त के साथ 127.32 एमएमएससीएमडी

गैस मार्केटिंग वॉल्यूम : 101.49 एमएमएससीएमडी

एलएचसी उत्पादन : 947 टीएमटी (पिछले साल: 996 टीएमटी)

पॉलिमर उत्पादन : 6% की बढ़त के साथ 827 टीएमटी

तीसरे के मुकाबले चौथी तिमाही में ऑपरेशनल प्रदर्शन

ट्रांसमिशन वॉल्यूम में गिरावट : 125.93 से 120.83 एमएमएससीएमडी

गैस मार्केटिंग में बढ़त : 106.53 एमएमएससीएमडी

पॉलिमर बिक्री में 4% वृद्धि : 229 टीएमटी बनाम 221 टीएमटी

(शेयर मंथन, 13 मई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"