डी-डीमर्जर डेट पर तेजी के साथ बंद हुए एनआईआईटी के शेयर, शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे 1:1 शेयर
एनआईआईटी लिमिटेड (NIIT Ltd) के कॉरपोरेट लर्निंग बिजनेस एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स (NIIT Learning Systems) के बंद होने के बाद गुरुवार (08 जून) को कंपनी के शेयरों में डीमर्जर डेट का कारोबार हुआ। एनआईआईटी ने मई में अपने कॉरपोरेट लर्निंग बिजनेस को एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स को ट्रांसफर कर दिया था। शेयरधारकों को एनआईआईटी के प्रत्येक शेयर के लिए एक एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम का शेयर मिलेगा।