Nifty and Bank Nifty Prediction : और कितना गिर सकते हैं निफ्टी और बैंक निफ्टी इंडेक्स?
बाजार में अभी जो गिरावट हम देख रहे हैं, वो मेरे हिसाब से सामान्य करेक्शन से ज्यादा कुछ नहीं है। बाजार अगर हजार अंक गिर जाता है तो तेज रैली देखने को मिली थी, उस रफ्तार में थोड़ी कमी आयेगी। इसके अलावा अगर हम देश के आर्थिक हालात की बात करें, तो हाल ही में जितने भी आँकड़े जारी हुए उनमें सकारात्मकता नजर आती है।